बीजिंग, 23 जून . चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर से ग्रेटर मेकांग उप-क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सड़क परिवहन परीक्षण ऑपरेशन शुरू हुआ.
5 ट्रकों और 2 बसों का काफिला खुनमिंग शहर से प्रस्थान कर मोहन हाईवे पोर्ट के माध्यम से देश से बाहर निकलेगा और लाओस, थाईलैंड से होकर गुजरेगा. अंत में कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह पहुंचेगा.
चीनी उप परिवहन मंत्री ली यांग ने कहा कि यह परीक्षण ऑपरेशन माल और लोगों के सीमा पार परिवहन की सुविधा के लिए ग्रेटर मेकांग उपक्षेत्र समझौते ( ए) की आठवीं संयुक्त समिति की बैठक में विभिन्न पक्षों द्वारा संपन्न सहमति को लागू करने के लिए एक ठोस कार्रवाई है.
ए की “शुरुआती फसल” के फिर से शुरू होने के बाद यह पहला वास्तविक-लोड सीमा-पार परिवहन है.
परिचय के अनुसार इस परीक्षण ऑपरेशन की कुल लंबाई लगभग 2,500 किलोमीटर है और यात्रा में लगभग 6 दिन लगते हैं. विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने इस ऑपरेशन में कहा कि वे आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे, ए के व्यापक कार्यान्वयन को बढ़ावा देंगे और क्षेत्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–