गाजियाबाद में तीन लोगों को मारी गई गोली, दो की मौत और एक घायल

गाजियाबाद, 22 जून . गाजियाबाद में एक बाइक सवार पिता और उसके दो पुत्रों को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. इस घटना में पिता और एक पुत्र की मौत हो गई है और एक बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. मामला बाग में पानी डालने को लेकर हुए विवाद का है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में पिता और उसके दो बेटों को गोली मार दी गई. तीनों बीती रात गांव से बाग जा रहे थे, तभी घात लगाकर बदमाशों ने 15 राउंड फायरिंग की.

वारदात के करीब 10 घंटे बाद शनिवार सुबह पिता का शव रजवाहे में और एक बेटे का शव सड़क किनारे मिला. दूसरे बेटे की भी हालत नाजुक है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

लोगों की मानें तो यह आपसी विवाद का मामला हो सकता है और खेत में पानी डालने को लेकर यह विवाद हुआ होगा.

दरअसल ये मामला दो संप्रदायों से जुड़ा हुआ भी है. इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

जानकारी के मुताबिक पप्पू अपने बेटे चांद और राजा के साथ अपने बाग में पानी डालने का काम कर रहा था. तभी उसके पड़ोस वाले बाग में काम कर रहे लोगों से उसका विवाद हो गया. उस समय किसी तरह मामला शांत कराया गया. थोड़ी देर बाद जब पप्पू अपने दोनों बेटों के साथ नहर के पास से गुजर रहा था तो अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

करीब 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं. फिलहाल इस मामले में दो लोगों की मौत हो गई है और एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और जांच जारी है.

पीकेटी/