बीजिंग, 21 जून . चीनी राष्ट्रीय वानिकी और घासभूमि प्रशासन के वन्यजीव संरक्षण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिणामों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली खबर के अनुसार चीन के हाईनान प्रांत में रहने वाले लंगूरों की जंगली आबादी 40 साल पहले 10 से कम लंगूरों के दो समूहों से बढ़कर 42 लंगूरों के 7 समूहों तक पहुंच गई है.
बताया गया है कि हाईनान लंगूर चीन के हाईनान प्रांत की एक स्थानिक प्रजाति हैं और हाईनान के उष्णकटिबंधीय वर्षावन पारिस्थितिकी तंत्र की प्रमुख प्रजाति हैं.
बावांगलिंग दुनिया में हाईनान लंगूरों का एकमात्र वितरण क्षेत्र है. उष्णकटिबंधीय वर्षावन संरक्षण को मजबूत करने के साथ, हाईनान लंगूरों की आबादी में लगातार वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गई है.
हाईनान उष्णकटिबंधीय वर्षावन राष्ट्रीय पार्क के प्रबंध ब्यूरो की बावांगलिंग शाखा के कर्मचारियों के अनुसार हाईनान लंगूरों की आबादी 2022 में 37 लंगूरों के 6 समूहों से बढ़कर फरवरी 2024 में 42 लंगूरों के 7 समूहों तक पहुंच गई है. 2023 से, 5 नए लंगूर और 1 नया परिवार समूह आया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–