कांगड़ा, 21 जून . भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के पक्ष में प्रचार करने अनुराग ठाकुर देहरा पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया. दरअसल, देहरा में 10 जुलाई को उपचुनाव है. इस सीट पर बीजेपी ने होशियार सिंह और कांग्रेस ने कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमें सभी व्यक्ति से आग्रह करना है कि आगामी 10 तारीख को कमल का बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होशियार सिंह को विजयी बनाना है. हम सब को मिलकर सोई हुई सरकार को जगाना है. इन लोगों के गुरूर को तोड़कर बाहर का रास्ता दिखाना है. इस सरकार में भय और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. आप देख लीजिए कि किस तरह से दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही हैं. वहीं बहन- बेटियों की सुरक्षा के साथ यह सरकार समझौता करने पर आमादा हो चुका है. ऐसे में अब यह सरकार सत्ता में रहने का नैतिक हक खो चुकी है.“
उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश में आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन मौजूदा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. इस सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ चुका है कि कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक जनता के लिए नहीं, बल्कि मित्रों के लिए बन चुका है.“
बता दें कि शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान, कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर के नामांकन के दौरान सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ डॉ. राजेश शर्मा भी नजर आए.
ध्यान दें, कुछ दिनों पहले ही राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्होंने अपने समर्थकों से बातचीत के दौरान निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन आज दोनों की एक साथ मौजूदगी यह बयां करने के लिए काफी है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू राजेश शर्मा को मनाने में सफल हुए, जिससे एक बात स्पष्ट हो गई कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं.
–
एसएचके/