शेयर बाजार सपाट बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी

मुंबई, 19 जून . भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मिलाजुला रहा. बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा.

दिन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 77,851 और 23,664 का नया ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन बाजार इन स्तरों पर टिकने में नाकामयाब रहा.

सेंसेक्स 36 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,337 और निफ्टी 41 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,516 पर बंद हुआ.

बुधवार को बैंकिंग शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक 957 अंक या 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,398 पर बंद हुआ. सेक्टर के हिसाब से देखें तो बैंकिंग, आईटी और फिन सर्विस इंडेक्स ही बढ़कर बंद हुए हैं. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं.

कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 538 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,951 और निफ्टी स्मॉलकैप 83 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,155 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स थे. टाइटन, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी, रिलायंस और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स थे.

बाजार के जानकारों का कहना है कि बैंकिंग और आईटी स्टॉक के दम पर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने लगातार चौथे दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया. इसकी वजह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कम होने की उम्मीद है. विदेशी निवेशकों की ओर से भी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसका फायदा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को मिलेगा.

एबीएस/एबीएम