सोलन, 18 जून . हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के किसानों ने किसान सम्मान निधि मिलने पर खुशी का इजहार किया है. किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह राशि उनके खाते में आ रही है, जिसकी वजह से कोई भी घोटाला या भ्रष्टाचार होने की गुंजाइश नहीं है.
किसानों ने पीएम मोदी से सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर यह राशि थोड़ी और बढ़ जाए तो किसानों को और लाभ मिल सकता है.
वहीं कुछ किसानों ने कहा कि इस राशि से वह बीज और खेती पर छिड़काव करने की दवाइयां खरीद लेते हैं, जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिलता है.
किसान देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह धनराशि उस समय आती है, जब किसान आर्थिक संकट से गुजर रहा होता है, तब यह राशि उनके बेहद काम आती है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद. वह भविष्य में भी किसानों की इसी तरह मदद करते रहेंगे, इसकी हमें पूरी उम्मीद है.
वहीं संजीव कुमार नाम के एक किसान का कहना है कि किसान सम्मान निधि से हमको काफी फायदा मिला है. मेरा मानना है कि मिलने वाली इस रकम में इजाफा होना चाहिए. किसानों के कर्ज को माफ किया जाना चाहिए.
जगत नारायण नाम के एक और किसान का कहना है कि इस राशि से हमें बीज के साथ-साथ खाद का खर्च मिल जाता है. इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. वो अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छा ही करेंगे.
–
एकेएस/