पीएम मोदी इस दिन फिर से करेंगे ‘मन की बात’, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी

नई दिल्ली, 18 जून . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देशवासियों से अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए जुड़ेंगे.

इसकी जानकारी पीएम मोदी ने मंगलवार को खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी. उन्होंने लोगों से अपने विचार और सुझाव शेयर करने का भी आग्रह किया है. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला ‘मन की बात’ प्रोग्राम होगा.

पीएम मोदी ने मंगलवार को ‘मन की बात’ के नए एपिसोड की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ”यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण कई महीनों के अंतराल के बाद ‘मन की बात’ वापस आ गया है. इस महीने कार्यक्रम रविवार 30 जून को होगा. मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और इनपुट साझा करने का आह्वान करता हूं. माई गॉव ओपन फोरम, नमो ऐप पर लिखें या 1800117800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें.”

पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फरवरी 2024 को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था. यह कार्यक्रम का 110वीं एपिसोड था.

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.

अब केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन और लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी रविवार 30 जून को एक बार फिर से देश की जनता से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे.

एसके/एबीएम