रांची, 17 जून . झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा के दौरे पर थे, जिसके बाद वो रांची के लिए रवाना हुए. जिले के डीसी रवि शंकर शुक्ला और एसपी ने गार्ड ऑफ ऑनर दे कर उनको रवाना किया.
मुख्यमंत्री सोरेन ने रांची जाने से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी है. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सूबे में फिर से सरकार बनाएंगे.
भाजपा राज्य की सत्ता में लंबे समय तक काबिज रही, लेकिन आदिवासी समाज को ठगने का काम किया. हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. सरकारी योजनाओं पर सभी का अधिकार है.
उन्होंने 200 यूनिट बिजली मुफ्त और झारखंड की मां बहनों को आर्थिक सहयोग देने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले महीने इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.
दरअसल इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम दलों की ओर से अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 14 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की. तीन सीट जेएमएस को और दो कांग्रेस को मिली. एक सीट पर वहां की लोकल पार्टी आजसू ने कब्जा किया. अगर रिजल्ट को गौर से देखें तो लगभग 50 विधानसभा सीटों पर भाजपा को बढ़त है.
–
एकेएस/