उत्तर कोरिया व वियतनाम के दौरे पर जाएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

मास्को, 17 जून . रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को प्योंगयांग की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. 24 वर्षों में उत्तर कोरिया की उनकी यह पहली यात्रा है. इसके बाद वह वियतनाम भी जाएंगे.

क्रेमलिन की प्रेस सेवा ने सोमवार को बताया,”डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के राष्ट्रपति किम जोंग-उन के निमंत्रण पर, व्लादिमीर पुतिन 18-19 जून को प्योंगयांग की यात्रा करेंगे.”

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि पुतिन 19 जून से वियतनाम की दो दिवसीय यात्रा पर हनोई पहुंचेंगे.

इसके पहले सन 2000 में पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन ने प्योंगयांग का दौरा किया था. पिछले साल सितंबर में किम जोंग-उन रूस की यात्रा पर गए थे.

उधर, पुतिन की हनोई की यात्रा वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निमंत्रण पर हो रही है.

क्रेमलिन ने जानकारी दी कि हनोई में राष्ट्रपति पुतिन वहां के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

क्रेमलिन ने कहा, ” दोनों देशों के बीच व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और मानवीय क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की योजना बनाई गई है. साथ ही इस माैैैके पर अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा. कई द्विपक्षीय समझौते भी होंगे.”

/