कोलकाता, 17 जून . पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि मृतकों में उस मालगाड़ी का लोको पायलट में शामिल है जिसने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी थी.
उन्होंने कहा कि अब तक 30 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है. बचाव कार्य अभी जारी है, तथा हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक ट्वीट कर बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं.
घायलों को उत्तर बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. सभी चिकित्सा कर्मियों और आपात विभाग से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वहां रक्त की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली है.
इस बीच, उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम ने सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच विशेष बसें चलाने का फैसला किया है ताकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को कोलकाता पहुंचने में आसानी हो.
पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर दुर्घटना के बाद राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
–
एकेजे/