‘फादर्स डे’ पर जोधपुर में अलग-अलग फ्लेवर में दिखे खास केक

जोधपुर, 16 मई . पिता के प्यार, समर्पण और उनके प्रति अपने सम्मान को प्रकट करने के लिए देशभर में रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जा रहा है. दुनिया भर में फादर्स डे अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है. हालांकि, दुनिया के अधिकतर देशों में जून के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है.

भारत में भी अब धीरे-धीरे ‘फादर्स डे सेलिब्रेशन’ का क्रेज बढ़ा है, लोग ‘फादर्स डे’ पर अपने पिता को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बधाई दे रहे हैं. इस अवसर पर केक काटकर सेलिब्रेशन किया जाने लगा है.

‘फादर्स डे’ के अवसर पर जोधपुर में विशेष रूप से केक बनाए गए हैं. बाजार में अलग-अलग फ्लेवर में केक उपलब्ध हैं. केक मध्यमवर्गीय लोगों के बजट में है इसलिए मार्केट में इनकी डिमांड है. रातानाडा चौराहे स्थित 15 एडी में ‘फादर्स डे’ मनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है.

केक बनाने वाले अशफाक बताते हैं कि इस ‘फादर्स डे’ पर हमने अलग-अलग रेंज में अलग-अलग डिजाइन के केक बनाए हैं.

बता दें कि ‘फादर्स डे’ का आयोजन पहली बार अमेरिका में 19 जून 1910 में किया गया था. सोनोरा स्मार्ट डोड ने पहली बार ‘फादर्स डे’ का आयोजन किया था. उनकी माता का देहांत बचपन में हो गया था और पिता ने उन्हें बहुत जिम्मेदारी और प्यार से पाला था, इसलिए ‘मदर्स डे’ से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने ‘फादर्स डे’ की शुरुआत की थी.

उसके बाद 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने ‘फादर्स डे’ को मान्यता दी. 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने घोषणा कर दी कि हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जायेगा.

पीएसके/एबीएम