नवोदित व्यवसायों के विकास में निजी अर्थव्यवस्था की मुख्य भूमिका

बीजिंग, 14 जून . चीन के कई विभागों ने हाल में आर्थिक डेटा जारी किए. इससे जाहिर है कि नवोदित व्यवसायों के विकास में निजी अर्थव्यवस्था मुख्य शक्ति बन गई है.

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 से विभिन्न उच्च तकनीकी उद्योगों में नए स्थापित निजी उद्यमों का अनुपात 90 प्रतिशत से अधिक रहा. उच्च तकनीकी विनिर्माण और उच्च तकनीकी सेवा उद्योग में नए स्थापित निजी उद्यमों का अनुपात क्रमशः 90.2 प्रतिशत और 93.3 प्रतिशत रहा.

वहीं, नई प्रौद्योगिकी, नए व्यवसाय, नए व्यापारिक प्रारूप और नए मॉडल की चार नई अर्थव्यवस्था में नए स्थापित निजी उद्यमों का अनुपात 93.4 फीसदी रहा.

डिजिटल अर्थव्यवस्था के मुख्य व्यवसायों में नए स्थापित निजी उद्यमों का अनुपात 94.6 प्रतिशत रहा. नवोदित व्यवसायों के विकास में निजी अर्थव्यवस्था मुख्य भूमिका निभाती है.

लघु, मध्यम और सूक्ष्म विदेशी व्यापार उद्यमों के निर्यात में मजबूत लचीलापन दिखा. चीनी निर्यात व ऋण बीमा निगम और वाणिज्य मंत्रालय के अनुसंधान संस्थान ने 12 जून को वर्ष 2024 में चीन के लघु, मध्यम और सूक्ष्म विदेशी व्यापार उद्यमों में निर्यात जोखिम सूचकांक की रिपोर्ट जारी की.

रिपोर्ट के अनुसार इस साल वैश्विक मैक्रो अर्थव्यवस्था का जोखिम वर्ष 2023 की तुलना में कम होगा. विश्व अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बहाल हो रही है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)