डोईवाला में सीएम धामी ने जल उत्सव की शुरुआत की, जलवायु परिवर्तन पर भी जताई चिंता

डोईवाला, 14 जून . उत्तराखंड में इस साल पड़ी गर्मी ने 122 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहाड़ और मैदान दोनों ही जगह भयंकर गर्मी पड़ रही है. इंसान तो इंसान बेजुबानों का भी गर्मी से बुरा हाल है.

इस साल पहाड़ों पर भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके कारण पहाड़ों पर भी राहत नहीं मिल रही है. प्राकृतिक जल स्रोतों और भूमिगत जल के सूखने से अब पीने के पानी की समस्या भी होने लगी है. इस समस्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता दिखाई है. शुक्रवार को सीएम धामी ने डोईवाला में जल उत्सव की शुरुआत करते हुए जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर जोर दिया. सीएम ने डोईवाला के कालूवाला में सोंग नदी पर बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया.

धामी ने देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर पहुंचकर पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर श्री कालू सिद्ध बाबा से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की. इसके बाद डोईवाला के कालूवाला में सोंग नदी पर बने सिंचाई हेड का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड के बनने से सैकड़ों बीघा जमीन सिंचित होगी. उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण की आवश्यकता है.

जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रचंड गर्मी पड़ रही है, हमारे पुराने जल स्रोत सूख रहे हैं, आने वाले समय के लिए यह खतरे की घंटी है.

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और पानी के संरक्षण और संवर्धन से हम प्रकृति को बचा सकते हैं. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालूवाला में कालू सिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना की और पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे.

पीएसके/