पुलिस स्टेशन में एक्टर दर्शन को कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई : एचके पाटिल

बेंगलुरु, 13 जून . कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने गुरुवार को साफ किया कि कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही. एक्टर को एक फैन की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

एचके पाटिल ने पत्रकारों को बताया, “एक्टर के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की गई है. उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.”

पुलिस ने अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन के आसपास धारा 144 लागू कर दी है. पाटिल ने दोहराया कि जब अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है तो उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए टेंट लगाए जाते हैं.

उन्होंने कहा, “यह किसी वीआईपी के लिए नहीं किया गया है. यह कानून और व्यवस्था बनाए रखने के हित में किया गया है. कानून के अनुसार, विशेष व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है. हमारी सरकार ऐसा कुछ नहीं होने देगी.”

एक्टर दर्शन, उनकी पार्टनर और को-स्टार पवित्रा गौड़ा और 11 अन्य को चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुकास्वामी (33) की हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

जांच में पता चला कि रेणुकास्वामी एक्टर दर्शन के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को अपमानजनक मैसेज भेजे थे. पीड़ित को कथित तौर पर अगवा कर बेंगलुरु लाया गया. उसे एक शेड में रखा गया और उसकी हत्या कर दी गई.

एफजेड/एबीएम