सरकार डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दे रही है : रक्षा विशेषज्ञ

नई दिल्ली, 13 जून . रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रिटा.) संजय सोई ने मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने पर जोर दे रही है. एक सैनिक होने के नाते मैं यह समझता हूं कि यह बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में हथियार बनते हैं तो वे सस्ते बनेंगे और हमारी देश की जरूरत के हिसाब से बनेंगे. पिछले साल 21,000 करोड़ से ज्यादा का हथियार एक्सपोर्ट किया गया था और 2024-2025 में 35,000 करोड़ के हथियारों के एक्सपोर्ट करने पर विचार किया जा रहा है. भारत आज दुनियाभर में हथियारों का एक्सपोर्ट कर रहा है.

उन्होंने कहा कि दूसरे देश भी यह समझ रहे हैं कि भारत के हथियार आधुनिक और मजबूत हैं. हम तरह-तरह के हथियार एक्सपोर्ट कर रहे हैं. इससे हमें कई सारे फायदे मिलते हैं, हमें फॉरेन एक्सचेंज मिलता है, लोगों को नौकरियां मिलती है, देश आत्मनिर्भर होता है. इसके अलावा हम जिस देश को हथियार एक्सपोर्ट करते हैं, उस देश के साथ हमारे संबंध बेहतर होते हैं.

वहीं, आर्मी चीफ के सेलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि सीडीएस चुनने के वक्त सीनियोरिटी और कार्यकुशलता दोनों को देखा जाता है.

पीएसके/एबीएम