इराकी कुर्दिस्तान में पहला ‘चीनी फिल्म सप्ताह’ उद्घाटित

बीजिंग, 12 जून . इराकी कुर्दिस्तान में पहला ‘चीनी फिल्म सप्ताह’ सुलेमानियाह शहर में उद्घाटित हुआ.

इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल में चीनी कौंसल जनरल ल्यू चुन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन-अरब देश सहयोग मंच का 10वां मंत्रि स्तरीय सम्मेलन कुछ समय पहले पेइचिंग में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और सार्थक परिणाम प्राप्त हुए.

इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र में ‘चीनी फिल्म सप्ताह’ का आयोजन न केवल चीन और इराक के बीच निरंतर गहन सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतिबिंब है, बल्कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के निरंतर संवर्धन का एक मजबूत प्रमाण भी है.

सुलेमानियाह प्रांत के प्रभारी हवल अबुबाकिर ने उद्घाटन समारोह में कहा कि इराकी कुर्दिस्तान में अधिक से अधिक लोग चीन, चीन के आर्थिक विकास और चीनी इतिहास व संस्कृति को समझने की उम्मीद करते हैं. फिल्म एक ऐसा मंच होती है, जो लोगों को उनके दिलों के करीब लाती है. आशा है कि ‘चीनी फिल्म सप्ताह’ के माध्यम से इराकी कुर्दिस्तान के लोग चीन को समझने के लिए एक खिड़की का निर्माण कर सकते हैं, ताकि दोनों पक्षों के लोगों के बीच संचार को बेहतर ढंग से बढ़ाया जा सके.

चाइना मूवी चैनल के उप निदेशक मा च्या और प्रमुख कुर्दिश मीडिया कुर्दसैट प्रसारण निगम के सीईओ ज़ाग्रोस रशीद ने भी भाषण दिया. उन्होंने फिल्म क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच सहयोग के लिए अपनी अपेक्षाएं व्यक्त की और ‘चीन फिल्म सप्ताह’ के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग को और बढ़ाने की आशा जताई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)