पणजी, 12 जून . कड़े विरोध के बाद कोंकण रेलवे ने अपनी प्रस्तावित किराए पर बाइक सेवा को बुधवार को रद्द कर दिया.
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक बबन घाटगे ने से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस परियोजना को रद्द कर दिया है.
उन्होंने कहा, “इस परियोजना का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया, जिसके चलते हमने बाइक किराए पर देने की सेवा के लिए जारी निविदा को रद्द कर दिया है.”
गोवा फॉरवर्ड के विधायक विजय सरदेसाई ने पर्यटन क्षेत्र में कदम रखने की योजना का विरोध करने की धमकी दी थी. विधायक ने कहा इससे स्थानीय लोगों का कारोबार प्रभावित होगा.
कोंकण रेलवे द्वारा योजना रद्द किए जाने के बाद सरदेसाई ने कहा, ”गोवा के लोगों की शक्तिशाली आवाज की जीत हुई है. जब मुझे कोंकण रेलवे (केआर) द्वारा गोवा के पर्यटन क्षेत्र में आने और उनके पारंपरिक व्यवसायों को प्रभावित करने के बारे में पता चला तो मैंने इसका कड़ा विरोध किया.”
उन्होंने कहा कि आज का कदम क्षेत्रवादी आकांक्षाओं की जीत है और यह चेतावनी है कि गोवा विरोधी गतिविधियों के लिए तथाकथित जनप्रतिनिधियों का मौन समर्थन भी लोगों द्वारा कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सरदेसाई ने आगे कहा, “हमें सतर्क रहना चाहिए और गोवा को आगे ले जाने के लिए काम करना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिद्धांत है कि सरकार का व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए कोंकण रेलवे को समय पर ट्रेनें चलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि पर्यटन व्यवसाय में उतरना चाहिए.
आगे कहा, ” कोंकण रेलवे की जिम्मेदारी यात्रियों को परिवहन उपलब्ध कराना और रेलवे को समय पर चलाना है. लेकिन यह बाइक और कैब किराए पर देने के व्यवसाय में उतरने की कोशिश कर रहा है, जो पहले से ही गोवा के स्थानीय लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं.
–
एमकेएस/