विपक्ष का काम सवाल उठाना, एनडीए सरकार आपसी सौहार्द पर बनी : ज़मा खान

पटना, 12 जून . बिहार सरकार के मंत्री ज़मा खान ने केंद्र सरकार के गठन पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है सवाल उठाना, उसकी आलोचना मैं नहीं करूंगा. केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और हमारे नेता जो भी निर्णय लेते हैं, उस पर हम लोग चलते हैं और चलते रहेंगे.

‘बैसाखी के सहारे सरकार चलेगी’, विपक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द पर यह सरकार बनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सरकार में शामिल हैं. इस सरकार को हम लोग पांच साल चलाएंगे. नीतीश कुमार ने सरकार को जो समर्थन दिया है, वह आगे भी जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज को लेकर पहले भी लगे हुए थे और सीएम नीतीश कुमार आज भी लगे हुए हैं.

केंद्र में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नहीं बनाए जाने पर ज़मा खान ने कहा कि अभी बहुत सारी चीजें बाकी है. मंत्रालय का विस्तार होगा तो निश्चित तौर पर इस पर भी ध्यान दिया जाएगा, बहुत सारा विस्तार अभी बाकी है.

राहुल गांधी के यह कहने कि अगर प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती तो दो लाख से अधिक वोटो से जीततीं. इस पर ज़मा खान ने कहा कि यह समय बताता, अब बोलने से कोई फायदा नहीं है.

पीएसके/एबीएम