टीवी शोज में पुरुषों के बढ़ते महत्व को देख खुशी होती है : जैन इबाद खान

मुंबई, 29 मई . कलर्स के फैटेंसी-थ्रिलर-रोमांस शो ‘सुहागन चुड़ैल’ काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले जैन इबाद खान ने से एक्सक्लूसिव बात की और इस बात पर खुशी जाहिर की कि टीवी शोज में पुरुषों का महत्व बढ़ा है.

टीवी पर यूं तो सास, बहू और बेटियों का बोलबाला रहा है. कहानियां अधिकतर महिलाओं पर ही आधारित होती हैं, जिसमें पुरुषों की भूमिका धुंधली सी नजर आती है, लेकिन जैन का कहना है कि अब दर्शकों की धारणा बदल रही है और सीरियल में पुरुषों के महत्व को बढ़ाया जा रहा है.

जैन ने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हमारी कहानियां महिलाओं पर ज्यादा बेस्ड हैं, क्योंकि लोग महिलाओं से ज्यादा जुड़ते हैं और हमारे देश में हमने यह धारणा बना ली है कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और ‘मर्द रोता नहीं है’.”

एक्टर का मानना है कि दर्शकों की धारणा बदली है, जिसने सास, बहू और बेटियों के अलावा… ससुर, दामाद या बेटा की भूमिका निभाने वाले पुरुषों को उभारने में मदद की है.

एक्टर ने कहा, “लोग अब समझ रहे हैं कि यह सब फिल्मी डायलॉग्स हैं, हकीकत में लड़का या मर्द रोता है. लोगों को सबसे पहले महिलाओं से हमदर्दी होती है. लेकिन अब लोग समझ रहे हैं कि पुरुषों में भी इमोशन्स होते हैं, उनके पास ऐसी जिम्मेदारियां होती हैं जो महिलाओं के पास नहीं होतीं. यही बदलाव है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह एक ऐसा बदलाव है जिसकी हम सभी को जरूरत है, क्योंकि लोग टीवी और फिल्में देखकर ज्यादा प्रेरित होते हैं.”

‘सुहागन चुड़ैल’ में निया शर्मा, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय और जैन इबाद खान लीड रोल में हैं.

यह शो हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक कलर्स चैनल पर प्रसारित है.

पीके/