बीजिंग, 26 मई . चीन के शनचो-18 चालक दल को चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश होने के बाद एक महीना हो चुका है. तीन अंतरिक्ष यात्री माइक्रोग्रैविटी वातावरण का अनुकूल करने के साथ विभिन्न कार्य करने में व्यस्त हैं.
बताया जाता है कि चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न प्रयोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं. जीवन पारिस्थितिकी प्रायोगिक कैबिनेट और अंतरिक्ष उन्नत जलीय जीवन समर्थन प्रणाली के प्रमुख प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में प्रायोगिक परियोजनाएं सुचारू ढंग से चल रही हैं.
चार जेब्राफिश और हॉर्नवॉर्ट को ले जाने वाला प्रायोगिक घटक शनचो-18 अंतरिक्ष यान के साथ अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचाया गया. इसका कक्षा में प्रयोग हो चुका है. शनचो-18 चालक दल ने दो बार जल नमूनों का संग्रह किया और एक बार मछली भोजन डिब्बा बदला.
बाद में वैज्ञानिक पानी के नमूनों और मछली के अंडों आदि के उपयोग से संबंधित अध्ययन करेंगे. इसके साथ शनचो-18 चालक दल ने दहन विज्ञान प्रयोग कैबिनेट और कंटेनर रहित सामग्री प्रयोग कैबिनेट में संबंधित काम भी पूरे किये.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–