नेपाली महिला ने रचा इतिहास, दो सप्ताह में तीन बार की माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई

काठमांडू, 25 मई . नेपाली पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बन गई हैं. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.

पूर्णिमा फोटो पत्रकार भी हैं, उन्‍होंने पहली बार 12 मई को, 19 मई को और बाद में 25 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की.

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपीडिशन के अभियान निदेशक लकपा शेरपा ने कहा कि पूर्णिमा की पिछले कुछ वर्षों में 8×8000 मीटर शिखर की प्रभावशाली सूची पर्वतारोहण में उनके जुनून और विशेषज्ञता को दर्शाती है.

लकपा शेरपा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्णिमा ने इस साल 8 हजार मीटर के अभियानों के साथ एक ही सीजन में तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया!”

गोरखा जिले की मूल निवासी पूर्णिमा इससे पहले माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से, धौलागिरि, माउंट के2, अन्नपूर्णा और मनास्लु पर चढ़ाई कर चुकी हैं.

एसजीके/