नई दिल्ली, 25 मई . लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज (शनिवार) हो रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं. लोग अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने लोगों से वोट करने की अपील की है.
इस बीच, छठे चरण के मतदान के दौरान पहली दफा वोट करने जा रहे मतदाताओं का उत्साह भी दिखा. किसी ने कहा कि उसने विकास के नाम पर वोट किया है तो किसी ने कहा कि उसने देश की सुरक्षा के नाम पर वोट किया. फिर किसी ने कहा कि उसने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है.
पहली बार मतदान कर आई उत्तर पश्चिम दिल्ली की मतदाता वनीशा ने अपने अनुभव से बातचीत के दौरान साझा किए.
उन्होंने कहा, “शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण की नीतियों को ध्यान में रखते हुए मैंने मतदान किया है. इसके अलावा बेरोजगारी भी बड़ा मुद्दा है. मैंने पहली बार मतदान किया है. ऐसे में, मैं बहुत उत्साहित थी. मुझे पहली बार वोट करके अच्छा लगा. इसके अलावा मैं अपनी उम्र के मतदाताओं से भी वोट करने की अपील करती हूं.“
पहली बार मतदान करने पहुंचे मोक्ष ने से बातचीत में कहा, “एक युवा होने के नाते मेरे लिए रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. मैंने इसी को ध्यान में रख कर मतदान किया है.“
साउथ दिल्ली के उत्सव कुमार ने भी पहली बार मतदान करने के अपने अनुभव को से बातचीत के दौरान साझा किया. उत्सव ने कहा, “मैंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है.“
हर्ष यादव ने भी पहली बार मतदान करने के अपने अनुभव को से बातचीत के दौरान साझा किया. उन्होंने कहा, “जो हमारे देश के हित के लिए काम करेगा और हमारी अर्थव्यवस्था सुधारेगा, मैंने उसी को वोट किया है.“
–
एसएचके/