नई दिल्ली, 25 मई . लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों समेत 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. 8 राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
छठे चरण में जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल हैं.
दिल्ली से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, कन्हैया कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, उदित राज, हर्ष मल्होत्रा, कुलदीप कुमार, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, प्रवीण खंडेलवाल व सोमनाथ भारती मुख्य उम्मीदवार हैं.
मतदान के इस छठे चरण में कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. छठे चरण के लिए सभी 58 सीटों पर 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8.93 लाख से अधिक मतदाता है. 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. इन्हें अपने घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की 7 सात सीटों पर 367 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से 166 नामांकन सही पाए गए थे. चार उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद दिल्ली में कुल 162 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में सभी सात सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के मुताबिक दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.
इस चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी मतदान हो रहा है. बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल और ऐसे अन्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां इस चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है. इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 428 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. अंतिम व सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. चार जून को वोटों की गिनती होगी.
–
जीसीबी/