कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने माधवी राजे सिंधिया को दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर 24 मई . ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया महल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर माधवी राजे सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.

सिंधिया राजघराने की माधवी राजे सिंधिया बीमारी के चलते पिछले दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. 16 मई को ग्वालियर के कटोरा ताल स्थित सिंधिया छतरी परिसर में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मौके पर अपने परिवार और सिंधिया परिवार के संबंधों को याद करते हुए कहा कि उनके आपसी रिश्ते इस परिवार से बहुत पुराने हैं.

इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. सियासी तौर पर सिंधिया परिवार और दिग्विजय सिंह की अदावत काफी पुरानी है. माधवराव सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच लंबे अरसे तक टकराव चला. यह वह दौर था, जब दोनों नेता कांग्रेस में हुआ करते थे. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी कभी एक साथ नहीं आए.

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली और उसके बाद सिंधिया तथा दिग्विजय सिंह के रिश्तो में खटास बढ़ गई. इसके चलते सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और इसी घटनाक्रम से तत्कालीन कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.

एसएनपी/एकेएस