तिरुवनंतपुरम, 24 मई . केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शुक्रवार (24 मई) को अपना 79वां जन्मदिन सादगी के साथ मना रहे हैं. उन्होंने कोई भव्य समारोह आयोजित करने की योजना नहीं बनाई है.
सीएम के सरकारी आवास पर उनके परिवार और स्टाफ के सदस्यों के बीच पायसम (हलवा) परोसा गया. सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया कि कोई भव्य समारोह की योजना नहीं है.
सूत्रों ने बताया, “मुख्यमंत्री आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उनके जन्मदिन के लिए कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है.”
मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले भी अपनी सरकार की 8 वीं वर्षगांठ मनाने से भी इनकार कर दिया था.
25 मई 2016 को केरल के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने बताया था कि उनका जन्मदिन 24 मई को होता है. हालांकि, केरल विधानसभा के रिकॉर्ड के अनुसार, उनका जन्मदिन 21 मार्च को पड़ता है.
पिनाराई विजयन केरल के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा निर्वाचित हुए हैं.
2022 में, वह सी. अच्युत मेनन को पीछे छोड़ते हुए केरल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बन गए. अच्युत मेनन लगातार 2364 दिनों तक पद पर बने रहने वाले पहले मुख्यमंत्री थे.
–
एफजेड/