दिल्ली की अपनी टी 20 लीग होगी, डीडीसीए प्रस्ताव बीसीसीआई को भेजेगा : रोहन जेटली

नई दिल्ली, 23 मई . दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अपनी टी 20 लीग शुरू करने के लिए तैयार है. उसने इसके लिए व्यापक योजना तैयार की है और वह इस सन्दर्भ में औपचारिक प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भेजेगा.

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने स्पष्ट किया कि केवल दिल्ली स्थित टीमें ही इस प्रस्तावित टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगी.

जेटली ने से कहा, “हमने अपनी टी 20 लीग — दिल्ली प्रीमियर लीग–शुरू करने पर चर्चा की है और अब हम मंजूरी के लिए अपना प्रस्ताव बीसीसीआई को भेजेंगे. केवल दिल्ली की टीमें ही इसमें भाग ले सकेंगी.”

तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की अपनी टी 20 लीग है, जिन्हें बीसीसीआई से मंजूरी मिली हुई है.

पश्चिम बंगाल इस मामले में नया नाम है जो अपनी बंगाल प्रो टी 20 लीग 11 जून से ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शुरू करने जा रहा है.

आरआर/