ग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में 2 गिरफ्तार, दर्जनों मामले हैं दर्ज

ग्रेटर नोएडा, 22 मई . ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन पर चोरी और लूट के दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूट की चेन, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया है कि थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास एक मोटरसाइकिल जिस पर 2 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्‍हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया. इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश सोनू और समीर खान पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस, 1 चेन पीली धातु व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके पास से बरामद चेन उनके द्वारा एक महिला से करीब 19 दिन पहले राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के गेट नंबर-1 से छीनी गई थी और मोटरसाइकिल तिलकनगर, दिल्ली से चोरी की गई थी. मुठभेड़ मे घायल हुए अभियुक्तों के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश कई सालों से एनसीआर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं.

पीकेटी/एसजीके