आज नए भारत की नई प्रगति के नए पैमाने गढ़े जा रहे हैं : मुख्यमंत्री योगी

बस्ती, 22 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बस्ती के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी पार 400 पार. यह बात सुनते ही कांग्रेस-सपा के इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है, क्योंकि, दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

उन्होंने जिक्र किया कि यह लोग पूछते हैं कि ऐसा नारा क्यों, तो जनता कहती है, ‘चाहे जितना जोर लगा लो, जीतेंगे तो मोदी ही’, क्योंकि, ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.’

उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने 500 वर्ष का इंतजार समाप्त कराकर प्रभु रामलला को अयोध्या में विराजमान कर दिया है. पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पूरे देश के लोगों को चार जून के परिणाम के बारे में कोई संदेह नहीं रह गया है. चारों तरफ जनमानस उद्घोष कर रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार.”

सीएम योगी ने कहा, ”अब भारत के विरासत और विकास का अद्भुत संगम दिख रहा है. पहले स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर पूर्वांचल में सिर्फ बीएचयू और गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज था, आज गोरखपुर में एम्स, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर समेत हर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य हुआ. मासूम 40 वर्ष से इंसेफेलाइटिस से दम तोड़ते थे. यहां के बचपन को बचाने के लिए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान, हर घर नल योजना और मेडिकल कॉलेज जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं.”

सीएम योगी ने कहा, ”यह चुनावी संग्राम रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच चल रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाना है. यह क्षेत्र कभी तरसता था कि एक चीनी मिल चल जाती. आज नई चीनी मिलें चल रही हैं. गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है. कांग्रेस के समय बंद हुआ गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना 110 फीसदी से अधिक क्षमता से कार्य कर रहा है. नए भारत की नई प्रगति के नए पैमाने गढ़े जा रहे हैं.”

विकेटी/एबीएम