आप ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा किया, उनका असफल होना निश्चित है : राजनाथ सिंह (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 22 मई . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने से खास बातचीत करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इतना बड़ा विश्वास का संकट भारत की राजनीति में पैदा किया है. शायद ही किसी राजनीतिक पार्टी ने जनता के लिए इतना विश्वास का संकट पैदा किया हो. अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में थे. वह कहते रहे कि आंदोलन समाप्त होने के बाद पॉलिटिकल पार्टी नहीं बनानी चाहिए? एक बार उन्होंने कहा कि पार्टी नहीं बनाएंगे, फिर बाद में राजनीतिक पार्टी बना ली. उस समय अन्ना हजारे ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी. अरविंद केजरीवाल कहते थे कि अगर हमारी सरकार बनी और मैं मुख्यमंत्री बनूंगा तो कभी भी सरकारी आवास में नहीं रहूंगा. लेकिन, उन्होंने करोड़ों रुपए का शीशमहल तैयार करवा लिया.

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी कांड का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला के साथ उत्पीड़न हुआ, उसे लात-घूंसे मारे गए. अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई और उसके बाद जिस निजी सचिव ने इस घटना को अंजाम दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उसी बिभव कुमार को लेकर लखनऊ में घूम रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह चाहे कोई परिवार हो, बिना लाज-शर्म के नहीं चल सकता, समाज भी बिना लाज-शर्म के नहीं चल सकता और इस देश का लोकतंत्र भी बिना लोक-लाज के नहीं चल सकता. इस हकीकत को समझना चाहिए और जितना बड़ा अपराध उन लोगों ने किया है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि देश की अदालत द्वारा इंसाफ होकर रहेगा और इंसाफ हो रहा है.

एसके/