प्रयागराज, 21 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा कभी भूल नहीं सकते कि सपा सरकार उनके सपनों के साथ कैसे सौदा करती थी. मेहनत और योग्यता के बावजूद उनको नौकरी नहीं मिलती थी. इनके शासनकाल में नौकरी जाति देखकर और घूस देने वालों को मिलती थी.
उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है. इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा. मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं, देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है, इसलिए हर दिल में मोदी है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे. अब उनके अवैध महल तोड़कर भाजपा सरकार गरीबों के लिए घर बनवाती है. प्रयागराज में होने वाले कुंभ के दौरान इनके कार्यकाल में भगदड़ मच जाती थी. लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी. हर तरफ अव्यवस्था होती थी. उन्हें कुंभ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता रही है. अगर कुम्भ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए तो कहीं उनका वोट बैंक बुरा न मान जाए. सपा-कांग्रेस में तुष्टिकरण का कंपटीशन होता था.
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का मंत्र है, विकास भी विरासत भी. अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर का विकास किया जाएगा. श्रृंगवेरपुर राम मन गमन पथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा. क्या सपा-कांग्रेस वाले कभी भी ये काम करेंगे? सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी दिखता नहीं है. सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती. कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं. ये इंडी गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं? इनका एजेंडा है कि कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर लगाएंगे. सीएए को रद्द करेंगे. भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे. मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. 2024 का ये चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी.
उन्होंने आगे कहा कि भारत की पहचान अब एक्सप्रेसवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर से होती है. बड़े-बड़े देश मुझसे कहते हैं कि भारत की डिजिटल तकनीक मुझे भी चाहिए. भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. भारत आज जी 20 का आयोजन करवाता है तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है. यही तो प्रयागराज का मिजाज है, यहां के लोग न किसी से दब के रहते हैं, न किसी से डर के रहते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने ओबीसी का कोटा मुसलमानों को दे दिया. मैं प्रयागराज में गारंटी देने आया हूं. दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनने नहीं दूंगा. मोदी आपकी सेवा करता रहे, इसलिए सशक्त सरकार चाहिए.
–
विकेटी/एकेएस/