मुंबई, 21 मई . आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ का टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया. हॉरर-कॉमेडी से भरपूर फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है. फिल्म में कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (सीजीआई) एक्टर शामिल है.
फिल्म का एक मिनट 23 सेकंड का टीजर ‘मुंज्या’ की दुनिया की झलक दिखाता है. टीजर दर्शकों को एक रहस्यमयी ‘मुन्नी’ की खोज के बारे में जानने के लिए उत्सुक करता है. इतना ही नहीं यह दर्शकों को मुंज्या के पीछे के रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक करती है.
यह फिल्म भारतीय विश्वास और सांस्कृतिक व्यवस्था से जुड़ी एक मिथक ‘मुंज्या’ के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है. इसमें ‘मुंज्या’ एक ऐसा नया प्राणी होता है, जो इंसानों जैसे ही बातचीत कर सकता है और चल फिर सकता है. यह एक डिजिटल चमत्कार है, जो अपनी हरकतों से दर्शकों के दिलों में डर भी पैदा कर सकता है.
निर्माताओं ने टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिल्म में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. फिल्म का ट्रेलर 24 मई को जारी किया जाएगा.
‘मुंज्या’ का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है. फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एफजेड/