चार जून के बाद राहुल गांधी ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ पर होंगे रवाना : भूपेंद्र चौधरी

लखनऊ, 20 मई . उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पांचवें चरण में भाजपा प्रदेश की सभी 14 सीटें जीतने जा रही है. अमेठी और रायबरेली से जो संदेश जनता ने भाजपा के पक्ष में दिया है, 4 जून के बाद राहुल बाबा देश में ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ पर निकलने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इन चरणों में भाजपा जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी 53 सीटें जीत रही है. देश और प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जो माहौल बना है, उससे यह साफ है कि पीएम मोदी के ही नेतृत्व में तीसरी बार जनादेश मिल रहा है. जनता जनार्दन ने अब प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का स्पष्ट मन बना लिया है. पांचों चरणों में जनता ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. अमेठी में कांग्रेस का इकोसिस्टम अब खत्म हो चुका है, वहां दोबारा कमल खिल रहा है. राहुल गांधी की वापसी का टिकट बन चुका है और वे भी पराजित हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी देशवासियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. जनता अपने पीएम के साथ खड़ी है. पीएम मोदी और जनता के बीच का जो गठबंधन है, वह अटूट और अजेय है. यही कारण है कि सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन हताश और निराश हैं. जनविश्वास खो चुकी सपा और कांग्रेस हताशा और निराशा में है. उनके नेताओं के पास कोई नीति नहीं है.

चौधरी ने कहा कि इंडी अलायंस की रैलियों में गुंडों की भीड़ आ रही है, अराजकता का आलम ऐसा है कि युवराज रैलियां नहीं कर पा रहे हैं. आज चुनाव में विपक्ष को बस्ते लगाने के लिए भी कार्यकर्ता नहीं मिले हैं. जनता ने कमल का बटन दबाकर भाजपा को अपना भरपूर समर्थन दिया है. आज के चुनाव में जनता ने ईवीएम को कमल से लबालब कर दिया है. परिणाम भाजपा के पक्ष में है, हताशा और निराशा में सपा और इंडी अलायंस के नेता और समर्थक भी वोट देने के लिए नहीं निकले हैं.

विकेटी/एकेएस