बीजिंग, 20 मई . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को थाईवान क्षेत्र को हथियार बेचने वाली तीन अमेरिकी कंपनियों को अविश्वसनीय संस्थाओं की सूची में शामिल किया. ये तीनों कंपनियां जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स, जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स और बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी हैं.
चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी संबंधित घोषणा में कहा गया कि राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए, “चीनी विदेशी व्यापार कानून”, “चीनी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून” आदि प्रासंगिक कानूनों के अनुसार, “अविश्वसनीय संस्था सूची विनियम” के अनुच्छेद 2, 8,10 आदि प्रासंगिक प्रावधानों के आधार पर उपरोक्त तीनों कंपनियों को अविश्वसनीय संस्थाओं की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया है.
घोषणा में इन कंपनियों को चीन से संबंधित आयात और निर्यात गतिविधियों में शामिल होने, उनके चीन में नया निवेश करने, उनके वरिष्ठ प्रबंधकों को चीन में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही, चीन में इन कंपनियों के उपर्युक्त वरिष्ठ प्रबंधकों के वर्क परमिट, रहने या निवास योग्यता को अस्वीकार किया गया और रद्द किया गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–