अरविंद केजरीवाल रूपी राजा की जान बिभव कुमार नामक तोते के अंदर : भाजपा

नई दिल्ली, 19 मई . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को भाजपा मुख्यालय तक मार्च निकालने को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है. राजा की जान बिभव कुमार नामक तोते के अंदर है.

उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल का भाजपा ऑफिस के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने का मतलब ही नहीं बनता. स्वाति मालीवाल का मामला आप से जुड़ा हुआ है और वह आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. अच्छा होता कि अरविंद केजरीवाल पीए के खिलाफ कोई कार्रवाई करते, लेकिन उन्होंने पीएस बिभव को बचाने में लगे हैं और उसे अपने साथ दौरे पर ले जाते रहे हैं.

बग्गा ने कहा कि सीएम केजरीवाल का कोई ऐसा राज है, जो बिभव कुमार के अंदर छिपा हुआ है. राजा की जान बिभव कुमार नामक तोते के अंदर है. अगर स्वाति मालीवाल या आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पेट में दर्द होगा तो उसका भी इल्जाम वह भाजपा पर लगाएंगे. दिल्ली की जनता सब जान रही है कि शराब घोटाला किसने किया है. दिल्ली में भाजपा सातों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

एकेएस/एबीएम