पीएम की पूर्वी दिल्ली की जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता ‘मैं हूं मोदी परिवार’ लिखा टी-शर्ट पहने नजर आए

नई दिल्ली, 18 मई . लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जनसभा में शामिल लोग खुद को पीएम मोदी का परिवार बता रहे हैं. इस दौरान लोग ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ लिखा हुआ टी-शर्ट पहने हुए नजर आए.

पीएम मोदी की जनसभा में शामिल लोगों ने बताया कि हम पीएम मोदी के विकास कार्यों से खुश हैं, उनके नेतृत्व में देश ने विकास किया है. लोगों ने कहा कि इस बार के चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर फिर भाजपा की जीत हो और पीएम मोदी के 400 पर के नारे को सफल करें.

साउथ दिल्ली के रहने वाले ज्ञानेंद्र गिरि ने कहा कि तीसरी बार फिर पीएम मोदी को लाना है और चार सौ पार करना है. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाना है. एक अन्य शख्स ने कहा कि पूरा भारत मोदी जी का परिवार है. दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज करने वाली है.”

वहीं, पीएम मोदी के एक प्रशंसक नरेश कुमार ने कहा, “पीएम मोदी हमारे फेवरेट हीरो हैं. मैं उनके समर्थन में यहां आया हूं. पीएम मोदी देश को बहुत आगे ले गए हैं. ये विकास रुकना नहीं चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए. पीएम मोदी देश भक्त हैं. पीएम मोदी ने 370 हटाने, सीएए लागू करने, सैनिकों, माताओं-बहनों का रक्षा करने का काम किया है.

शाहदरा से आईं छात्रा दीपांशी ने कहा, “पीएम मोदी ने दस साल के कार्यकाल में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें भाजपा को 400 पार ले जाना है. 400 पार सीटों आने पर पीएम मोदी को मजबूती मिलेगी.” उन्‍होंने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर भी खुशी जाहिर की.

पीएसके/एसजीके