राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ : ममता बनर्जी

कोलकाता, 18 मई . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को संकेत दिया कि केंद्र में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो उनकी पार्टी उसमें शामिल हो सकती है. इसके कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन की सरकार को बाहर से समर्थन देगी.

पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार मिताली बाग के समर्थन में आरामबाग में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और सीपीआई-एम के बीच एक भ्रमित गठबंधन को छोड़कर, पश्चिम बंगाल में कोई गठबंधन नहीं है. हम राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के साथ हैं. इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.”

सीएम बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा मंदिरों को लेकर राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा,“मैने प्रशासन से मंदिरों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है. संदेशखाली में साजिश के बाद, अब वे राज्य में मंदिरों को लेकर तनाव पैदा कर सकते हैं.”

उन्होंने लोगों को शेयर बाजारों में निवेश करने की सलाह देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की.

ममता ने कहा, ”जब चुनाव चल रहा हो, तो वह ऐसी बात नहीं कर सकते. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.”

/