गठबंधन में शामिल पूरी पारिवारिक पार्टी भ्रष्टाचार का गढ़ : प्रल्हाद जोशी

पटना, 18 मई . बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि राजद के लालू प्रसाद का सियासी खेल खत्म हो गया है.

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल पूरी पारिवारिक पार्टी भ्रष्टाचार कर रही है, इसलिए जनता इनको आराम देने का काम करेगी. वहीं पीएम मोदी लगातार 23 साल से जनता के लिए काम कर रहे हैं. आप मोदी जी को रेस्ट देना चाहते हैं, लेकिन जनता जनार्दन ने केंद्र में 10 साल और बिहार में 15 साल से आपको रेस्ट दिया है और फिर से आपको रेस्ट ही देगी. 4 जून का इंतजार कीजिए.

उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपको क्रिकेट से भी रेस्ट दे दिया गया. आपको राजनीति से भी रेस्ट दे दिया गया है. इस बार जीरो सीट के साथ परमानेंट रेस्ट दे दिया जाएगा. बिहार में हमने लक्ष्य रखा है. क्लीन स्वीप करेंगे, यह मेरा पूरा विश्वास है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा आरक्षण का समर्थन दिया है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया है और राजद उसके साथ ही मिल गई. कांग्रेस ने तो बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया, जबकि नेहरू और राजीव गांधी को भारत रत्न दिया गया.

जोशी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां गरीबों को एक दाना अनाज नहीं दिया गया, लेकिन चुनाव जीतने के लिए 10 किलो अनाज देने का वादा किया जा रहा है.

उन्होंने स्वाति मालीवाल के मामले पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद के ही सहयोगी दल की एक राज्यसभा सांसद के साथ मुख्यमंत्री की आवास पर दुर्व्यवहार किया जाता है और गठबंधन के सभी दल मौन धारण कर लेते हैं. यही है इनका ‘बेटी वंदन’ और महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय. भाजपा विरोधी दल होते हुए भी इसके खिलाफ आवाज उठा रही है और यही असली सामाजिक न्याय है.

एमएनपी/एकेएस/