बिभव के पास कौन से राज हैं जिसकी वजह से उसे बचा रहे हैं केजरीवाल : शहजाद पूनावाला (लीड-1)

नई दिल्ली, 18 मई . भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बीच आम आदमी पार्टी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले भ्रष्टाचार, फिर दुराचार और फिर दुष्प्रचार, यही आम आदमी पार्टी का व्यवहार, विचार और शिष्टाचार बन गया है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिभव कुमार को संरक्षण दिया हुआ है और बचाने का प्रयास कर रहे हैं. केजरीवाल को सामने आकर यह बताना चाहिए कि बिभव के पास आखिर कौन से ऐसे राज हैं, जिसकी वजह से बिभव के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय केजरीवाल निम्न स्तर तक जाकर भी उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं, संरक्षण दे रहे हैं.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से यह साफ-साफ पता लग रहा है कि स्वाति मालीवाल को मारा-पीटा गया है, लेकिन सिर्फ अपना मंत्री पद बचाने के लिए आतिशी कह रही हैं कि स्वाति मालीवाल के कपड़े नहीं फटे हैं, वह लंगड़ा कर नहीं चल रही हैं, वह रो तो नहीं रही हैं और गुस्से से चीख नहीं रही हैं. इस तरह का बयान निंदनीय है और ऐसा कहकर आतिशी क्या साबित करना चाहती हैं, क्या देश की महिलाएं इस तर्क को स्वीकार करेंगी?

उन्होंने आप के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सुनीता केजरीवाल के बाद पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं जिन्होंने कहा था कि बिभव ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी लेकिन अब पूरी पार्टी संजय सिंह की बात को ही गलत ठहरा रही है. जबकि सीएम केजरीवाल आजतक इस पर खामोश हैं और जब लखनऊ में उनसे सवाल पूछा गया तो वह कांपने लगे.

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन के रवैये की आलोचना करते हुए पूछा कि स्वाति मालीवाल के मामले में इंडी गठबंधन के नेता चुप क्यों हैं ? ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की बात कहने वाली प्रियंका गांधी आज चुप क्यों हैं ? स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट और अन्याय पर कुछ बोलेंगी या नहीं, वह कुछ करेंगी या नहीं ? राहुल गांधी इस पर चुप क्यों हैं ? प्रियंका चतुर्वेदी स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना पर चुप क्यों हैं ?

सेलेक्टिव फुटेज लीकेज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि आम आदमी पार्टी आखिर पूरा वीडियो रिलीज क्यों नहीं करती है?

उन्होंने कहा कि बिभव कुमार का आपराधिक इतिहास भी है, लेकिन इस मामले में बिभव सिर्फ पपेट है और असली अपराधी यानी मारपीट करवाने वाले व्यक्ति अरविंद केजरीवाल स्वयं हैं.

उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना को आधुनिक काल का चीरहरण बताते हुए कहा कि दुर्योधन के घर से दुशासन को गिरफ्तार किया गया है लेकिन दुर्योधन चुप हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धृतराष्ट्र और दुर्योधन चीरहरण करने वाले को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पर आरोप लगाना आम आदमी पार्टी की आदत बन चुकी है, जबकि इस मामले में स्वाति मालीवाल उनकी अपनी ही पार्टी की पुरानी नेता हैं, राज्यसभा सांसद हैं और मारपीट करने वाले और करवाने वाले भी आप से ही जुड़े हैं तो फिर वे भाजपा पर आरोप क्यों लगा रहे हैं ?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कांग्रेस और आप दोनों के रवैये पर भी सवाल उठाया.

एसटीपी/