नतीजे आने पर विपक्ष के चेहरे होंगे बेनकाब : भूपेंद्र चौधरी (आईएएनएस साक्षात्कार)

लखनऊ, 18 मई . उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जमीन से उठकर प्रदेश अध्यक्ष तक की कुर्सी का सफर तय किया है. संगठन में उनकी बहुत गहरी पकड़ मानी जाती है. उनके नेतृत्व में भाजपा कई चुनावों में सफलता पा चुकी है. अब वह पूरी ताकत से लोकसभा के चुनाव मे जुटे हैं. उनका दावा है कि भाजपा इस चुनाव में यूपी में 80 सीटें जीतेगी. चौधरी का कहना है कि जाति धर्म पर बांटने वाले विपक्ष के चेहरे नतीजे आने पर बेनकाब होंगे.

उन्होंने के साथ विभिन्न चुनावी मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है. पेश है बातचीत के कुछ अंश :

सवाल : पहले और दूसरे चरण में जातीय बिखराव की बाते सामने आई थी. इसका कितना असर अन्य चरण में पड़ता दिख रहा है?

जवाब : ये लोग (विपक्ष) समाज को बांट कर राजनीति करते रहे हैं. समाज, भाषा जाति, क्षेत्र और अगड़े-पिछड़े के नाम पर उत्तर भारत को दक्षिण भारत के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे हैं. लेकिन अब जनता सजग हो चुकी है. भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है. परिणाम आने पर इनके (विपक्ष) चेहरे बेनकाब होंगे.

सवाल : चार चरण के चुनाव बीत चुके हैं, भाजपा को कितनी सीटें मिलने की संभावना देख रहे हैं?

उत्तर : यूपी में 39 सीटों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पांचवां, छठा और सातवां तीन चरण शेष हैं. निचले स्तर से जो फीडबैक आ रहा है, उसके आधार पर भाजपा को 39 सीटें मिल रहीं हैं. इन्हें हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर लोगों का विश्वास है. भाजपा के कार्यकर्ता भी दुख दर्द में लोगों के साथ खड़े रहते हैं. इस वजह से लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति है. जब चार जून को परिणाम आएंगे तो उसमें यह परिलक्षित होगा.

सवाल : विपक्ष का आरोप है कि अगर भाजपा 400 के आंकड़ा को पार करती है तो संविधान बदल देगी. क्या कहना है?

जवाब : 10 साल से भाजपा की केंद्र में सरकार है. सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े समाज के सांसद हमारी पार्टी से ही हैं. संगठन में भी सबसे ज्यादा इसी वर्ग के लोग हैं. पीएम भी पिछड़े वर्ग से हैं. क्या हम लोग अपना आरक्षण खत्म करने देंगे. यह कांग्रेस का षड्यंत्र है. कांग्रेस ने हमेशा यह प्रयास किया है कि आरक्षण को धार्मिक आधार पर लागू किया जाए. जहां जहां इनकी सरकार रही है, वहां वहां मुस्लिम को पिछड़े वर्ग में शामिल कर आरक्षण पर डाका डालने का काम हुआ है. यह नकारात्मक वातावरण बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

सवाल : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि वह 79 सीट जीत रहे हैं. केवल एक सीट पर लड़ाई है.

जवाब : सपने देखने का अधिकार सभी को है. अखिलेश यादव सपने में ही रहते हैं. वह 2022 में सब सीटें जीत रहे थे. जबसे इनके नेतृत्व में पार्टी आई है, तब से वह एक भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर विजयश्री हासिल करने जा रही है.

सवाल : केजरीवाल कह रहे हैं कि भाजपा चुनाव जीतती है तो शाह पीएम बनेंगे और योगी जी को सीएम पद से हटा दिया जाएगा. इस पर क्या कहना है?

जवाब : वह शायद अपने बारे में कह रहे थे. उन्होंने जो बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के कारनामे किए हैं, उसमें जेल जाना पड़ेगा. अभी कुछ समय के लिए बच गए हैं. भविष्य में उन्हें त्याग पत्र देना पड़ेगा. एक और राज्य राबड़ी देवी के रास्ते चलेगा. वो अपने मन की बात बोल रहे हैं. भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. कहीं नहीं कहा गया कि मोदी जी त्यागपत्र देंगे. मोदी जी 2029 तक पीएम रहेंगे. आगे जैसा जनता का निर्णय होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे.

सवाल : कांग्रेस पार्टी का दावा है कि सरकार बनने पर 10 किलो राशन देंगे, इसे कैसे देखते हैं?

जवाब : कांग्रेस 70 साल से क्या कर रही थी. सबसे बड़ा खाद्यान्न घोटाला सपा और कांग्रेस सरकार में हुआ. गरीबों को राशन नहीं मिलता था. कांग्रेस और सपा के दलाल सब खा जाते थे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज गरीबों को नि:शुल्क राशन मिल रहा है. इनके भ्रष्ट कार्यकाल को सब जानते हैं.

सवाल : भाजपा के साथ अपना दल, सुभासपा और रालोद जैसे दल जुड़े हैं. भाजपा को कितना लाभ मिल रहा है?

जवाब : विचारधारा के आधार पर हम काम कर रहे हैं. सड़क, पानी और बिजली को लेकर अधिक संवेदनशील हैं. 70 से अधिक वर्ष के लोगों का इलाज फ्री हो रहा है. 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है. पुरानी सरकारों में बिजली वितरण में भेदभाव था. कुछ वीआईपी जिलों में ही बिजली आती थी. इस भेदभाव को खत्म किया गया है. हमारी विचारधारा से जो सहमत हैं, उन्हें साथ लेकर चल रहे हैं.

विकेटी/