सिडनी, 17 मई . ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया द्वारा रूस को हथियारों की आपूर्ति से जुड़ी छह इकाइयों पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिये.
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने कहा कि उत्तर कोरिया से रूस को हथियारों की लगातार आपूर्ति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की “ज्वलंत अवहेलना” है.
उन्होंने एक बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन के खिलाफ रूस के पूर्ण युद्ध के लिए उत्तर कोरिया के अवैध निर्यात और रूस की खरीद तथा उत्तर कोरियाई बैलेस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल की कठोरतम शब्दों में निंदा करता है.”
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई बैलेस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल यूक्रेन के लोगों की तकलीफों को बढ़ा रहा है, रूस के अवैध तथा अनैतिक आक्रमण का समर्थन कर रहा है, और वैश्विक निरस्त्रीकरण को खोखला कर रहा है.
वॉन्ग ने कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच बढ़ता सहयोग यूरोप, कोरियाई प्रायद्वीप और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए “भारी सुरक्षा खतरा” पैदा करता है.
वॉन्ग ने कहा, “अपने सहयोगियों के साथ हम उत्तर कोरिया से सकारात्मक वार्ता में शामिल होने और कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति तथा स्थिरता की ओर बढ़ने की अपील करते हैं.”
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आत्मरक्षा के लिए यूक्रेन के समर्थन में अडिग है. आज की घोषणा बताती है कि “रूस के अवैध तथा अनैतिक युद्ध का समर्थन करने वालों को परिणाम भुगतने होंगे.”
उत्तर कोरिया ने वर्ष 2022 से हथियारों के परीक्षण तेज कर दिये हैं. उसने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइलों के भी कई परीक्षण किये हैं.
– /डीपीए
एकेजे/