मुंबई, 16 मई . मुंबई में इस सप्ताह के आरंभ में जिस जगह पर विशालकाय होर्डिंग गिरा था, वहां से दो और शव बरामद किये गये हैं. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
बरामद शवों में एक पुरुष और एक महिला का है. दोनों बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में मिले हैं. उनकी पहचान मनोज चंसोरिया (60) और अनीता चंसोरिया (59) के रूप में हुई है.
गत 13 मई को विशालकाय होर्डिंग गिरने के बाद आज चौथे दिन भी चेद्दा नगर इलाके में बचाव कार्य जारी रहा. बुधवार को बचाव कार्य के दौरान मलबे से कई वाहन बरामद किये गये जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
इस हादसे से मुंबई के लोग सदमे में हैं. शहर में रेलवे की जमीन से इतर 1025 छोटे-बड़े होर्डिंग हैं.
बीएमसी ने सभी अवैध और 40 फुट गुना 40 फुट के मंजूर आकार से बड़े होर्डिंग हटाने की कवायद शुरू कर दी है.
नगर निकाय ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को भी उनकी जमीनों पर सभी अवैध होर्डिंग की तत्काल पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिये हैं.
–
एकेजे/