नई दिल्ली, 15 मई . लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदान 25 मई को होना है. इसके लिए हर पार्टी का उम्मीदवार जनता के बीच उतरकर अपना समर्थन सुनिश्चित करना चाहता है.
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी तरीके से मोर्चा खोल रखा है. अलग-अलग कैंपेन चलाकर आम आदमी पार्टी के नेता-विधायक और पार्षद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.
पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा सीट से उम्मीदवार महाबल मिश्रा भी मैदान में उतरे हुए हैं और अपना चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया है. बुधवार को महाबल मिश्रा ‘सिग्नेचर कैंपेन’ में पहुंचे और जनता से संवाद किया. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की तिलक नगर विधानसभा में ‘सिग्नेचर कैंपेन’ की शुरुआत की गई. इसमें पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार महाबल मिश्रा, तिलक नगर विधानसभा में विधायक जरनैल सिंह, निगम पार्षद अशोक मानू मौजूद रहे.
महाबल मिश्रा ने ‘सिग्नेचर कैंपेन’ में भाग लेते हुए कहा कि इस कैंपेन के जरिए हर वोटर अपने आप को केजरीवाल समझ रहा है. यह जनता का जोश है. एक तरफ की गारंटी सिर्फ जुमला बन जाती है और केजरीवाल की गारंटी घर-घर दिखाई देती है.
उन्होंने कहा कि इस बार जनता अपने वोट की ताकत दिखाएगी कि वह किसे चाहती है. जनता के बीच में हमेशा जरनैल सिंह और मानू भाई मौजूद रहते हैं. जनता जानती है कि हम उनके सुख-दुख के साथी हैं, हमने काम किया है, आगे भी काम करेंगे.
–
पीकेटी/एबीएम