चंडीगढ़, 14 मई . पंजाब के बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पंजाब पुलिस ने दी.
पंजाब के पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तारी बठिंडा की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग द्वारा की गई.
यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,”एक बड़ी सफलता में, काउंटर-इंटेलिजेंस, बठिंडा और बठिंडा पुलिस ने बठिंडा व दिल्ली सहित अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में एसएफजे के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन्हें सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के न्यूयॉर्क में रह रहे मास्टरमाइंड गुरपतवंत पन्नून का समर्थन प्राप्त था.”
27 अप्रैल को बठिंडा में दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले थे.
–
/