मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह चरण ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत के लिए अहम

नई दिल्ली, 13 मई . सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह इंडिया ब्लॉक की जीत के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह माहौल को पूरी तरह ‘न्याय’ के पक्ष में मोड़ने और इंडिया गठबंधन को जिताने का महत्वपूर्ण चरण है. समाज को बांटने वाले नफरत भरे भाषण ध्यान भटका रहे हैं, इससे डरें नहीं.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप लोकतंत्र और हमारे अस्तित्व का आधार ‘भारत के संविधान’ की रक्षा में हमारे सामूहिक उद्देश्य पर फोकस करें.”

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में, आपने लोकतंत्र के लिए मतदान कर संविधान को निरंकुश ताकतों से बचाने का प्रयास किया. आज 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

यह माहौल को पूरी तरह से न्याय के पक्ष में मोड़ने और इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “हमारे प्यारे भारत में स्वतंत्रता, न्याय, समानता और भाईचारे की भावना को फिर से जगाने की हमारी लड़ाई में ये सर्वोपरि हैं. मैं पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करता हूं जो बदलाव चाहते हैं. मतदान अवश्य करें और अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें.”

एफजेड/