झारखंड : कोई व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचा तो किसी को पुलिसकर्मी ने गोद में उठाकर बूथ तक पहुंचाया

रांची, 13 मई . झारखंड की चार लोकसभा सीट खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला और फर्स्ट टाइम वोटर्स में गजब का उत्साह दिख रहा है. स्वतंत्रता संग्राम के महान जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा के पोते 80 वर्षीय सुखराम मुंडा ने सुबह करीब 10 बजे खूंटी लोकसभा सीट के अंतर्गत कंट्रापीड़ी स्थित बूथ पहुंचकर मतदान किया.

उनके साथ परिवार के तीन अन्य लोग थे.

लोहरदगा लोकसभा सीट अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र में बूथ संख्या 262 पर एक दिव्यांग वोटर सुबह आठ बजे पहुंच गया. वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोद में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर पहुंचाया.

पलामू लोकसभा सीट के अंतर्गत डाल्टनगंज में ब्राह्मण स्कूल स्थित मतदान केन्द्र संख्या 190 में 92 साल के बृजनंदन सहाय खुद चलकर वोट डालने पहुंचे. वह पलामू के चर्चित स्‍वतंत्रता सेनानी रहे यदुवंश सहाय उर्फ यदु बाबू के बेटे हैं.

गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय की बूथ संख्या 60 पर दिव्यांग निजामुद्दीन अंसारी तीन किलोमीटर ट्राइसाइकिल चलाकर वोट करने पहुंचे. यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने उन्हें बूथ के अंदर तक पहुंचाया.

नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर में 90 वर्षीया विपत्ति कुंवर व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचीं. उनके घरवालों ने सहायता देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया.

बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार बूथ तक पहुंचने में असमर्थ बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई है.

निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में लोगों ने होम वोटिंग की सुविधा का इस्तेमाल किया. झारखंड की जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 80 साल से ऊपर के वोटरों की संख्या 80 हजार 732 है. इन सीटों पर फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 2 लाख 42 हजार 816 है.

एसएनसी/