चाईबासा, 13 मई . केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.
अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ सुबह 9.30 बजे पोलिंग बूथ पर पहुंचे और आधे घंटे तक कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया.
वोट डालने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि वोटरों का उत्साह बता रहा है कि इस बार वे विकसित भारत के लिए मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोकतंत्र में हर व्यक्ति के वोट की कीमत एक बराबर है.
बता दें कि अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे तक खूंटी में 12.20, लोहरदगा में 10.97, पलामू में 11.47 और सिंहभूम में 12.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
–
एसएनसी/एफजेड