दौसा (राजस्थान), 11 मई . राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल में शादी में बची हुई रबड़ी खाने से 11 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार, रबड़ी खाने के बाद आठ बच्चों समेत 11 लोगों को उल्टियां और दस्त होने लगी जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फूड पॉइजनिंग के शिकार होने वाले सभी लोगों को पहले सैंथल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, इनका परिवार डीजे बजाने का काम करता है. शुक्रवार शाम परिवार शादी समारोह में डीजे बजाने गया था. वहीं से ये लोग रबड़ी लेकर आये थे.
बताया जा रहा है कि रबड़ी खाने के करीब दो घंटे बाद परिवार के सभी सदस्यों को पेट में दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पाताल ले जाया गया.
रामकरण जोशी अस्पताल के चिकित्सक आर.डी. मीना ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं. इनमें से अधिकांश बच्चे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, सभी का इलाज जारी है, हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
–
पीएसके/एकेजे