इंडी गठबंधन सत्ता में आया तो लौट आएगा आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर : सीएम योगी

कानपुर, 11 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छावनी विधानसभा क्षेत्र में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में एक बार फिर आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू हो जाएगा. संविधान संशोधन का डर फैलाने वाली कांग्रेस ने सबसे पहले भारतीय संविधान में संशोधन करते हुए अभिव्यक्ति की आजादी को रौंदने का काम किया था.

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सपा के एजेंडे में अयोध्या का विकास नहीं, बल्कि अयोध्या में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेना था.

उन्होंने कहा कि कानपुर को मां गंगा के आशीर्वाद से उर्वरता और उद्यमिता का वरदान मिला है. ये क्रांति की धरा होने के साथ ही देश के विकास की ऊर्जा की भूमि भी है. चौथे चरण में कानपुर की जनता को निर्णय लेना है. आज पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है ‘फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार’. 400 पार में कानपुर और अकबरपुर की सीटें भी शामिल होंगी.

विकेटी/एकेएस