रायपुर, 9 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमला बोला.
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा तेलंगाना में अदाणी-अंबानी और आर्थिक सलाहकार समिति द्वारा जारी किए गए आंकड़े को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का यह बयान कि अदाणी अंबानी के यहां से टेंपों भर-भर कर नोट जा रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रधानमंत्री पर बढ़ती उम्र का असर हो रहा है.“
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने अपने इस बयान के जरिए यह स्वीकार कर लिया है कि पार्टी में उनकी चलती नहीं है. ईडी और आईटी विभाग पर किसी का शिकंजा है, तो वो अदाणी अंबानी हैं. तभी वो शिकायत कर रहे हैं. असली ताकत प्रधानमंत्री के पास नहीं है. दूसरी बात यह है कि अगर प्रधानमंत्री को यह पता है कि अदाणी अंबानी के यहां से टैंपों भर-भर कर पैसा निकल रहा है, तो अभी तक रेड क्यों नहीं करवाई.“
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा, “अब वक्त बदल रहा है. दोस्त-दोस्त ना रहा. तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद पीएम मोदी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए.“
–
एसएचके/