मुंबई, 8 मई . कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया तेलुगु’ ने एक नए ट्विस्ट के साथ ‘मिस्ट्री बॉक्स चैलेंज’ पेश किया है.
स्किल की इस रोमांचक परीक्षा में, कंटेस्टेंट्स को एक ‘मिस्ट्री बॉक्स’ दिया जाता है, जिसमें पूरे चैलेंज के लिए सिर्फ 250 मिलीलीटर पानी दिया गया है.
कंटेस्टेंट्स को गैस और बिजली का भी सीमित इस्तेमाल करने की अनुमति होगी.
इन बाधाओं को ध्यान में रखते हुए, शेफ अपनी क्रिएटिविटी तथा पाक कला का प्रदर्शन करेंगे और एक ऐसी सिंगल डिश बनायेंगे, जो जजों का मन मोह लेगा.
‘मास्टरशेफ इंडिया तेलुगु’ हर सोमवार से शुक्रवार सोनी लिव पर प्रसारित होता है.
–
पीके/एकेजे